Translate

रविवार को सुकन्या लक्ष्मी जन सहयोग फाउंडेशन द्वारा लोगो को मुफ्त दंत चिकित्सा की सेवा दी गयी।

रविवार को सुकन्या लक्ष्मी जन सहयोग फाउंडेशन द्वारा लोगो को मुफ्त दंत चिकित्सा की सेवा दी गयी। 

गिरिडीह ----   रविवार को गिरीडीह शहरी क्षेत्र के कोलडीहा में मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस चिकित्सा शिविर का आयोजन सुकन्या लक्ष्मी जन सहयोग फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ । जिसमे गिरिडीह शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ आशिफ अली सिद्धिकी अपने सहयोगियों समेत वार्ड 23 और 24 के साथ अन्य मोहल्लों के लोग भी शिविर में मुफ्त चिकित्सा लाभ लेते दिखाई दिए । साथ ही वार्ड 23 के पार्षद नूरुल होदा भी उपस्थित हुए और लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा यह एक अच्छी पहल है और इसका लाभ हर किसी को लेना चाहिए ।

वंही संस्था के जिला को - ऑर्डिनेटर संतोष प्रमाणिक व एसोसिएट रीता देवी ने संबोधित करते हुए संस्था एवं मुफ्त चिकित्सा शिविर की जानकारी दी ।

बताते चलें कि आज कोलडीहा स्थित दुर्गा मंदिर के निकट उत्क्रमित बालिका मध्य विद्यालय परिसर में मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर लगभग 200 लोगो ने नामांकन किया और 80 लोगों का मुफ्त इलाज के साथ उचित सलाह दिया गया और जरुरत मंद लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई । साथ ही छोटे बच्चों को चॉकलेट दिया गया । शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनौवर आलम, छोटी कुमारी, संगीता देवी, करुणा सिंह, बबीता देवी का सहयोग सराहनीय रहा ।

Post a Comment

0 Comments