मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ----- पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो एवं अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तेनुघाट एवं घरवाटांड़ पंचायत में बैठक की गई । प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने कहा की राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक बुथ मे कम से कम 80 से 90 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है । पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदान का प्रतिशत 2019 में हुई चुनाव में राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के मानक मतदान का 67.2 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था । मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इसको लेकर जगह जगह बैठक की जा रही है । इन मतदान केंद्रों में वोटिंग का प्रतिशत कम हुई थी। तेनुघाट के बूथ संख्या 207, 208 और 209, घरवाटांड पंचायत के 211, बुंडू पंचायत के 251 और 254, हड़मीता पंचायत के 222 नं बूथ । मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत में कैसे वृद्धि हो उसके लिए उस बुथ के लोगो में जागरूकता को लेकर पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, आंगन बाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, जे एस एल पी एस, सहिया एवं महिला मंडल के सदस्यों के साथ बैठ कर लोगो को जागरूक करने की अपील किया गया है । मौके पर तेनुघाट मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, जसू श्रीवास्तव, कंचन सहाय, बैजनाथ यादव, शिव शंकर यादव, दयाशंकर गुप्ता, रीना देवी, उर्मिला गुप्ता, रंजू देवी, सविता देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।




0 Comments