गिरिडीह मुख्य गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाई गई बैसाखी
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका
गिरिडीह ---- सिखों के प्रमुख त्योहारों में एक बैसाखी गिरिडीह में भी मुख्य गुरुद्वारे में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । खालसा पंथ की साजना के दिवस को लेकर मुख्य गुरुद्वारा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए । सबसे पहले 2 दिन पूर्व शुरू हुए अखंड पाठ का समाप्ति पूरे विधि पूर्वक की गई तथा इसके बाद रागी जत्थे तथा स्थानीय सिख संगत द्वारा कीर्तन पेश किया गया । जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया । इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका । वही कीर्तन के बाद लंगर की भी व्यवस्था की गई थी । जिसमें बडी संख्या में सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी लंगर में प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि आज ही के दिन 1699 में 13 अप्रैल को सिखों को दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की साजना की थी । उन्होंने गिरिडीह के तमाम लोगों को बैसाखी पर्व की बधाइयां दी । इस मौके पर गुरु सिंह सभा गिरिडीह के सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, परमजीत सिंह दुआ, भूपेंद्र सिंह दुआ, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार कुंवर जीत सिंह, सरदार गुरभेज सिंह कालरा, सरदार राजेंद्र सिंह, सरदार अजिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में तमाम सिख समाज के गणमानय लोग मौजूद थे ।




0 Comments