Translate

गिरिडीह में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई राम रामनवमी का त्यौहार

गिरिडीह में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई राम रामनवमी का त्यौहार 

विभिन्न समितियां द्वारा निकाला गया अखाड़ा साथ ही निकली आकर्षक झांकियां

गिरिडीह ---- पूरे देश के साथ गिरिडीह में भी रामनवमी का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । गिरिडीह में बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा अखाड़ा निकाला गया । जो शहर के अंबेडकर चौक, टावर चौक, काली बाड़ी चौक, मकतपुर चौक होते हुए बड़ा चौक राम सीता महावीर मंदिर के पास पहुंचा । जहां पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा तथा प्रशासन द्वारा आकर्षक स्टेज लगाए गए थे । जहां उनका स्वागत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित और संस्थाओं द्वारा किया गया । इस मौके पर बड़ा चौक अखाड़ा में पहुंचे युवाओं द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन किए गए और डंडा खेला गया । वहीं कचहरी टावर चौक के पास भी आकर्षक स्टेज लगाया गया था जहां पर लोगों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । इस मौके पर महिलाओं ने भी गतका के जोहर दिखाएं जो की आकर्षण का केंद्र रहे । वहीं शहर के विभिन्न मुख्य चौक चौराहा में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों के लिए शीतल पर पेयजल की व्यवस्था की गई थी । इस मौके पर आकर्षक झांकियां भी निकालो गई जो भी काफी आकर्षक का केंद्र बनी रही । वही रामनवमी के इस बड़े समागम को सफल बनाने में विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारी सदस्य जनो तथा पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments