गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत चपुआडीह में हुए एक्सीडेंट में यूवती की मौत जबकि युवक हुआ बुरी तरह घायल
गिरिडीह ---- गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चुपुवाडीह में एक सड़क हादसे में एक युवती मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से युवक घायल हो गया ।घटना को लेकर के बताया गया कि वे देवघर से दोस्त के जन्मदिन मे अवसर पर गिरिडीह के हुट्टी बाजार जा रहें थे । इसी क्रम में न जाने अचानक कैसे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया । जहां युवती के इलाज के क्रम में मौत हो गई वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । दोनों देवघर के रहने वाले है तथा युवक और युवती की पहचान मे युवक युवराज सिंह पिता श्रीकांत सिंह, प्रीति कुमारी 20 साल जिसकी मौत हो गई है ।


0 Comments