मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- पेटरवार प्रखंड अंतर्गत घरवा टांड़ में रामनवमी को लेकर वैभव और हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकला । श्री चैत रामनवमी महासमिति, घरवा़ टांड़ के द्वारा में रामनवमी के अवसर पर आयोजित भव्य और आकर्षक झंडा शोभा यात्रा में चारों तरफ़ से श्रद्धालु शामिल हुए और रामभक्तों और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया । यहां श्रद्धालु तलवार और भगवा ध्वज के साथ कदमताल करते नजर आए । शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा । जय श्री राम, बजरंग बली की जय जयकार के नारे की गूंज के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा । घरवा टांड़ में छपरगढ़ा, चापी, बालुडीह, तेनुघाट, उलगड़ा साहित अन्य कई जगहों के हजारों लोग सड़कों पर श्रीराम की उद्घोष के साथ रामनवमी की आगाज़ करते दिखे । भगवा ध्वज के साथ बाइक पर सवार रामभक्तों का उत्साह चरम पर दिखा । यहां छऊ नृत्य का आयोजन किया गया । जिसमें बंगाल से छऊ नृत्य के कलाकार आए थे । जिनका नृत्य और प्रदर्शनी देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आए । यहां चंद्रिका यादव, मंटू यादव, जितेंद्र यादव, महेश्वर यादव, मानिक यादव, रामचंद्र यादव, पप्पू यादव, नेमचंद यादव, शेखर यादव, रुपेश यादव, वीरेंद्र यादव, धीरज यादव (सीआईएसफ), संजय यादव, सुरेश यादव सहित कई लोग अपना योगदान दिया । वहीं पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा में पुरी तरह तैनात नजर आए ।





0 Comments