Translate

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु SADAR SDPO-2 KAMTAUL ज्योति कुमारी सिमरी थाना क्षेत्र में की फ्लैग मार्च।

 ‌‍दरभंगा

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सिमरी थाना पहुंची SADAR SDPO-2 KAMTAUL ज्योति कुमारी। 

मंगलवार को सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी,बसतवाडा़ व अरई सहित अन्य गांवों में SADAR SDPO-2 KAMTAUL ज्योति कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया सिमरी थाना परिसर से पैदल फ्लैग मार्च कर सिमरी मार्केट होते हुए सिमरी जामा मस्जिद के पास हुंच कर वहां मुस्लिम समुदाय के लोगों से रामनवमी पर्व पर निकलने वाली जुलूस के बारे में जानकारी लेते हुए

सिमरी महावीर मंदिर के प्रांगण में पहुंच कर पुजा कमिटी सदस्य से रामनवमी पर्व के जूलुस को लेकर जानकारी लेते हुए 

भराठी, बसतवाड़ा ,अरई होते हुए क्षेत्र के पुजा स्थल का निरीक्षण किए।

 मौके पर सिमरी थाना अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च में थे।


         करंट खबर दरभंगा

      सरफराज आलम अंसारी


Post a Comment

0 Comments