दरभंगा
मंगलवार को सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी,बसतवाडा़ व अरई सहित अन्य गांवों में SADAR SDPO-2 KAMTAUL ज्योति कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया सिमरी थाना परिसर से पैदल फ्लैग मार्च कर सिमरी मार्केट होते हुए सिमरी जामा मस्जिद के पास हुंच कर वहां मुस्लिम समुदाय के लोगों से रामनवमी पर्व पर निकलने वाली जुलूस के बारे में जानकारी लेते हुए
सिमरी महावीर मंदिर के प्रांगण में पहुंच कर पुजा कमिटी सदस्य से रामनवमी पर्व के जूलुस को लेकर जानकारी लेते हुए
भराठी, बसतवाड़ा ,अरई होते हुए क्षेत्र के पुजा स्थल का निरीक्षण किए।
मौके पर सिमरी थाना अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च में थे।
सरफराज आलम अंसारी







0 Comments