डीएम और एसपी पर्व मे ले चुनें हैं जायजा,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।चैत्र रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण मे संपन्न कराने को लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर,अंचलाधि कारी विवेक कुमार,थानाध्यक्ष राजेश कुमार ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा,एसआई नवीन कुमार,संजीव कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी,टाइगर मोबाइल के जवान के साथ विधि व्यवस्था को लेकर शोभायात्रा गुजरने वाले मार्ग का भ्रमण करते रहे।इसके पूर्व डीएम अमिनेष कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने अधिकारियो के साथ जमालपुर पहुंचकर क्षेत्र के पूजा केन्द्रों का जायजा लिए,उन्होने पदाधिकारियों से रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के संदर्भ मे दिशा-निर्देश देते हुए कहा था कि. कोई बाधा ना आने पाए,इसका विशेष ख्याल रखा जाना हैं,और रामनवमी पर्व को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मे मनाने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा।
दुसरी तरफ रामनवमी पर्व पर दंडाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस पदाधिकारी एवं शस्त्र पुलिस बल के जवानो को पूजा केन्द्र के साथ-साथ चौक चैराहे पर तैनात थें।वही पुलिस प्रशासन की सायरन बजाती गांडीयां सुबह से ही शहर मे घुमती रही,
पुलिस प्रशासन चौकस रह औरसभी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा बल के जवानो को थाना मे सुरक्षित रखा हुआ हैं।


0 Comments