रामनवमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाडी अग्रवाल पंचायत ने लगाया सेवा शिविर,,
सज्जन कुमार गर्ग
मुंगेर । मारवाडी अग्रवाल पंचायत के तत्वावधान मे एक कैम्प सोनम चुडी के निकट लगाया गया,जहां श्रीराम नवमी पर्व के पावन अवसर पर राम भक्तो का स्वागत अभिनंदन अबीर लगाकर और शीतल पेयजल,जुस, टाफी के साथ किया गया।मौके पर
मारबाडी अग्रवाल पंचायत के कार्य कारिणी सदस्यगण मौजूद थें। सदस्यों ने अध्यक्ष एव सचिव को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि
आप दोनो के मार्ग दर्शन मे हम सबके आराध्य श्रीराम के जन्मोत्सव
सेवा शिविर लगाने की शुरुआत की गई। आप सभी कोबहुत बहुत बधाई,
वही समाज के बंधुओ, माताए एव बहनो ने इस अवसर पर तन,मन ओर धन से सहयोग कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया।दुसरी तरफ मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से शीतल पेय पिलाया गया।


0 Comments