Translate

तेनुघाट ओपी में ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा 10 सितंबर को ओपी परिसर जनता दरबार आहूत की गई है ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट ओपी में ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा 10 सितंबर को ओपी परिसर जनता दरबार आहूत की गई है । जिसमें जमीन संबंधित छोटे छोटे पहलुओं के कारण ग्रामीणों का मामलों को यथासंभव निपटारा किया जाएगा । यह जानकारी ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने दी। आगे उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बहुत से मामला ऐसा देखने में आया है की जो आपस बैठ कर सुलझाया जा सकता है । परंतु उसे लंबे खीच कर उलझा कर आए दिन एक दूसरे से उलझते रहते है । थाना में आवेदन देने पर दोनो पक्ष को बुला कोशिश रहेगा की निपटारा कर दिया जाय । जिसे लेकर आज एक बैठक हुई जिसमें कई लोग मौजूद थे और 10 सितम्बर को तेनुघाट ओपी में लगने वाले जनता दरबार में अधिक से अधिक मामलो का समझौता कराने को कहा ।

Post a Comment

0 Comments