Translate

मारपीट के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बीते दिनों हुई मारपीट के मामले में अभियुक्त अशोक यादव को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया ।

मालूम हो कि गोमिया थाना अंतर्गत पंडरिया बस्ती निवासी किशुन यादव ने तेनुघाट ओपी में एक आवेदन देकर अपने साला और सरहज पर जान से मारने का आरोप लगाया था ।

आगे बताते चले कि दिनांक 4/9/24 को जब वह अपने बच्चों के साथ अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल घरवाटांड़ शाम को गया था । इसी बीच उसे पीछे से महेश यादव एवं संतोष यादव पकड़ लिया और बोला की जान से मार दो । जिसके कहने पर अशोक यादव उसके माथा पर दो बार कुल्हाड़ी से प्रहार किया । जब उसका पुत्र धीरज यादव पिता को चोटिल देख कर बीच बचाव करने आया तो अशोक यादव की पत्नी ने भी अपने भगिना धीरज पर चिलोही से प्रहार की जिससे वह भी जख्मी हो गया । किशुन यादव ने बताया कि उसकी शादी पेटरवार प्रखंड अंतर्गत घरवाटांड में आज से 17 वर्ष पूर्व हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ दांपत्य जीवन सुख शांति से बीता रहा था। और तीन पुत्र हुए । बीते दो माह पूर्व उसकी पत्नी से मामूली बात पर अनबन हुआ जिसके कारण रूठ कर अपने मायके घरवाटांड़ आ गई थी । उसी को मनाने सब परिवार आए थे। परंतु यहा मारपीट हो गया ।

इस बारे में तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति अशोक यादव गिरफ्तारी हुई है और मामले की छानबीन चल रही है ।

Post a Comment

0 Comments