एनडीआरएफ टीम ने आपदा से राहत व बचाव को दिया प्रशिक्षण
===========================
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी ने किया।
बोकारो :- आज दिनांक 08 मार्च, 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को एनडीआरएफ टीम ने आपदा से निपटने को लेकर लोगों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी ने किया। कार्यक्रम में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार के आपदा से निपटने के लिए जिले के विभिन्न विभागों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, एनडीआरएफ के सहित अन्य उपस्थित थे। एनडीआरएफ ने कर्मियों को विभिन्न प्रकार के राहत कार्य की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।
प्रायोगिक तौर पर डेमो देकर भी युवाओं को प्रशिक्षित किया -
एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी। बाढ़ के अलावा भूकंप, सर्पदंश, हृदय रोग, सड़क सुरक्षा के दौरान शारीरिक क्षति से संबंधित बचाव की भी जानकारी दी गई। प्रायोगिक तौर पर डेमो देकर भी युवाओं को प्रशिक्षित किया। बाढ़ व आगजनी से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल व्यक्ति की ब्लीडिंग को रोकना, चोटों को स्टेबलाइज करना और पीड़ित की जान बचाने के लिये सीपीआर देने आदि के बारे में डेमो देकर बताया गया। पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने और शव को पानी से बाहर निकालने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारियां दी।
इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी सहित कर्मी उपस्थित थे।







0 Comments