Translate

मैं मंत्री रहूं या ना रहूं, राज्य का विकास ही मेरी लक्ष्य :- मंत्री आलमगीर आलम

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज
     मैं मंत्री रहूं या ना रहूं झारखंड प्रदेश के समग्र विकास ही मेरी एकमात्र लक्ष्य है। यह बातें झारखंड प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को बरहरवा प्रखंड के सिरासीन एवं पिपरा मध्य विद्यालय प्रांगण में अग्नि पीड़ित परिवारों के हाल-चाल जानने तथा सिरासों गांव में हाल में निर्मित पीसीसी सड़क उद्घाटन के क्रम में जनसभा को संबोधित करते कही।
सभा को संबोधित करते मंत्री आलमगीर आलम 

मौके पर मंत्री आलम ने कहा कि मैं किसान परिवार से आता हूं, मैं क्षेत्र की दुर्दशा से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। मैंने अपने विगत के दिनों में पाकुड़ तथा राजमहल क्षेत्र के जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ऐसे अनगिनत काम किया है, जो आपके सामने हैं। उन्होंने आगे बताया कि मैंने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में विशेष कर कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया है। ताकि लोगों को व्यवसाय बिजनेस सहित क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बहाल हो सके। विद्युत के बारे में बताया कि अगले कुछ ही दिनों में क्षेत्र की जनता को निर्बाध रूप से बिजली मिलना प्रारंभ हो जाएगी जो सरकार की प्राथमिकताएं में से एक है। इधर ग्रीन कार्ड धारियों के बारे में बोलते हुए श्री आलम ने बताया कि अगले कुछ ही दिनों के अंदर ग्रीन कार्ड धारियों को तीन चार महीने का एक मूस्त अनाज एक साथ आवंटित करने का प्रोग्राम सरकार बना रही है जो कुछ ही दिनों में मिलना प्रारंभ हो जाएगा जनाब आलम का अभिभाषण यूपीए गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में ही अधिकांश भाग केंद्रित रहा। 
सभा में उपस्थित जनता 

इस क्रम में पिपरा गांव के लोगों की समस्याओं को अविलंब दूर करने को लेकर भी उन्होंने पिपरा गणेशपुर गांव के लोगों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मेरा दरवाजा आप लोगों के लिए हमेशा खुला है ,आप लोग को जब भी मेरी जरूरत महसूस हो मुझे फोन कर ले मैं हमेशा आपकी सेवा में तत्पर हूं और आगे भी रहूंगा उन्होंने सप्ताहांत पूर्व पिपरा गणेशपुर गांव में आग लगी की घटना में बेघर हुए परिवारों को आश्वासन देते हुए बताया कि मैं बहुत जल्द इन सातों परिवारों को अंबेडकर आवास के तहत आवास दिलाने का प्रयास करूंगा ताकि इस आग लगी की घटना में देवघर हुए परिवारों को सर छुपाने का जगह मिल सके। मालूम हो कि आज से करीब से 7 दिन पूर्व पिपरा गणेशपुर गांव में आग लगने की घटना में श्याम मंडल सहित सात लोगों का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था।इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की जनता के चहुमुखी विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण वक्त पेश किया। 

इस दौरान उनके साथ साहिबगंज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार दास बरहरवा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजीत टू डू अध्यापक उत्तम कुमार मंडल पंचायत के डीलर शरद चंद्र मंडल अमर कुमार मंडल हरि मंडल दीपक मंडल शेखर चंद्र मंडल सत्यानंद मंडल सुजीत मंडल के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments