10 और 11 जून 2023 को झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ का बैठक संपन्न हो गया इस बैठक में जो लोग शामिल हुए थे उन्हें रामगढ़ जिला कमेटी के अध्यक्ष द्वारा सभी को गमछा उठाकर सम्मानित रामगढ़ जिला अध्यक्ष कर्मा चौधरी ने सभी लोगों को सम्मानित किया जिसका फोटोस शेयर कर रहे हैं इस बैठक में समीक्षा भी किया गया और सांगठनिक ढांचा को ठीक करने पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया एवं अपनी मांग जो शिक्षा मंत्री से समझौता हुआ था देने के लिए उसे लागू कराने के लिए और वर्तमान में कई जिला मैं 2022 एवं 2001 के और 2020 का भी रसोईया लोगों का मानदेय बकाया है या मानदेय अधिकारियों गमन करने का चक्कर लगा रहे हैं इसलिए इस मानदेय को भुगतान को लेकर झारखंड सरकार के मानसून सत्र में झरना चलाया जाने का फैसला लिया गया ना चलते हुए हमारी मांग सरकार पूरा नहीं करती हैं तो पूरे राज्य का मध्यान भोजन कर्मी हड़ताल करने का फैसला लिए हैं जिसका तिथि स्टैंडिंग कमिटी का बैठक में शीघ्र ही सभी जिला को पोस्टर बनाकर भेजा जाएगा अजीत प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका अध्यक्ष संघ
0 Comments