*उपायुक्त की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कारा सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में कारा सुरक्षा, कारा में कैदियों- बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, कैदियों-बंदियों के परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा, , जैमर, टेलीफोन बूथ, वाकी टॉकी की कार्यशीलता, सायरन सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
महोदय ने कारा अधीक्षक से कारा के सुरक्षा सहित भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई एवं निर्देश देते हुए कहा कि कारा में कैदियों - बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों-बंदियों को स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं, इसमें किसी प्रकार की कोताही ना बरतें।
उपायुक्त महोदय ने कारा में महिला बंदियों के साथ रहने वाले नवजात शिशु के लिए पालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कारा में कार्यरत कर्मियों एवं कारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की उपलब्धता, कारा में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, जैमर, सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशील सहित सभी जरूरी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा महोदय ने कहा कि कारा के अंदर बंदियों को उनके परिजनों के द्वारा भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थों एवं अन्य सामग्री का कड़ाई से सीसीटीवी कैमरा के नजर में जांच के बाद ही कारा के अंदर प्रवेश दें ताकि खाना के साथ प्रतिबंधित सामग्री अंदर नहीं जाय।
मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री नाथू सिंह मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरभ कुमार भुवानिया, कारा अधीक्षक श्रीमती मोनिका बास्की, जिला नजारत श्री नागेश्वर साव एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


0 Comments