■ 120 प्रशिक्षु छात्रों का कराया गया ऑन जॉब ट्रेनिंग
================================
बोकारो :- अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम के निर्देशानुसार गुरूवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे हैं कौशल विकास प्रशिक्षण, प्रशिक्षण प्रदाता ब्राइट फ्यूचर डॉट कॉम स्कील प्राइवेट लिमिटेड, चास के 120 छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग/एक्स्पोज़र विजिट The M.K. Hotel Luxury in Style, चास में कराया गया।
उक्त होटल के प्रबंधक श्री मनोज कुमार के द्वारा रिसेप्शन में कार्य करने का अनुभव को साझा किया गया। मोहम्मद तैयब, मास्टर सैफ के द्वारा नास्ता/भोजन बनाने, उन्हें सजाने, ग्राहक को परोसने तक विस्तृत जानकारी दी गई। होटल संचालक श्री मनोज केजरीवाल के द्वारा छात्रों को व्यवसाय में उतार - चढ़ाव के सम्बन्ध में बताया गया।
नगर मिशन प्रबंधक, चास नगर निगम श्री प्रशांत कुमार द्वारा होटल/रेस्टुरेंट में किस तरह से सर्विस दिया जाता है के विशेष पहलुओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। किस प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अपने इच्छानुसार किसी रेस्टुरेंट, होटल, कैफे में स्थानीय स्तर पर नौकरी या अपना व्यवसाय आसानी से खोल कर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते है।
मौके पर प्रशिक्षण प्रदाता संस्था ब्राइट फ्यूचर डॉट कॉम स्कील प्राइवेट लिमिटेड, चास के सेंटर मैनेजर, प्रशिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।


0 Comments