Translate

रांची के विभिन्न क्षेत्रों में कोटपा एक्ट 2003 के विभिन्न धाराओं अंतर्गत टोबैको कंट्रोल सेल एवं विभिन्न थाना क्षेत्र के सहयोग से कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई

आज दिनांक 12 जून 2023 को रांची के विभिन्न क्षेत्रों में कोटपा एक्ट 2003 के विभिन्न धाराओं अंतर्गत टोबैको कंट्रोल सेल एवं विभिन्न थाना क्षेत्र के सहयोग से कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई । छापामारी के दौरान कई प्रतिष्ठान शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू संबंधी पदार्थ का बिक्री करते हुए पाए गए। ऐसे प्रतिष्ठान के दुकानदारों पर कोटपा एक्ट 2003 के सेक्शन 6b के तहत जुर्माना वसूला गया साथ ही उन्हें जानकारी दी गई की उन्हें शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार का तंबाकू संबंधित पदार्थ का बिक्री करना पूर्णता प्रबंधित है।                    खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्टर करंट खबर न्यूज

Post a Comment

0 Comments