Translate

लाइब्रेरी के पास रोड जाम के दौरान रांची विश्व विद्यालय रजिस्टार को रोड में घेरा, देवेंद्र नाथ महतो ने मंतोष बेदिया के परिवार को एक करोड़ का मुवावजा

लाइब्रेरी के पास रोड जाम के दौरान रांची विश्व विद्यालय रजिस्टार को रोड में घेरा, देवेंद्र नाथ महतो ने मंतोष बेदिया के परिवार को एक करोड़ का मुवावजा , आश्रित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, नैतिकता के आधार पर वीसी स्थीपा दे, उपायुक्त मामले का निरीक्षण कर दोषी अधिकारियों पर करवाई करे, विश्व विद्यालय को जर्जर स्थिति का बार बार अवगत कराने के बावजूद  संज्ञान नहीं लेने के कारण ही आज मंतोष बेदिया का जान चला गया, कुलपति को मर्डर का विभिन्न धारा लगाकर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जाय

Post a Comment

0 Comments