Translate

*नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, गोड्डा की बेटी रिद्धि सिंह ने 99.97 पर्सेंटाइल के साथ 674 अंक हासिल किया*

*नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, गोड्डा की बेटी रिद्धि सिंह ने 99.97 पर्सेंटाइल के साथ 674 अंक हासिल किया*

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट की कल घोषणा कर दी है। गोड्डा की रहने वाली रिद्धि ज्योति सिंह ने 720 में से 674 अंक लैकर ऑल इंडिया रैंक 2214 हासिल किया है। रिद्धि ने कुल 99.9713982 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. रिद्धि की मां मुन्नी सिंह और पिता मनीष कुमार सिंह बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं। मनीष कुमार सिंह अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं। रिद्धि ने 2021-22 के सत्र में 12वीं पास की है और फिलहाल दुमका इंजिनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है। 
*11 लाख से अधिक छात्र पास*
इस साल नीट यूजी 2023 की परीक्षा 20 लाख से अधिक बच्चों ने दी, जिसमें 11 लाख से अधिक बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इस साल 20,38,596 उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 11,45,976 छात्रों को नीट यूजी रिजल्ट 2023 में क्वालिफाई घोषित किया है। बता दें कि इस साल 2023 की नीट यूजी परीक्षा के लिए 9,02,936 मेल कैंडिडेट्स, 11,84,513 फीमेल कैंडिडेस और 13 ट्रांसजेंडर छात्रों सहित 20,87,462 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देश के भीतर 499 से ज्यादा शहरों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी.

Post a Comment

0 Comments