Translate

माहवारी के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से डीसी एवं डीडीसी में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

■ " चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो " अभियान के चौथे चरण की शुरुआत दिनांक 05 जून से 12 जून 2023 तक

■ माहवारी के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से डीसी एवं डीडीसी में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

■ यह जागरूकता रथ जिले के सभी नौ प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम घूम कर महिलाओं एवं बच्चियों को माहवारी के प्रति जागरूक करेगा।

================================

बोकारो :-" चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो "अभियान के चौथे चरण की शुरुआत दिनांक 05 जून से 12 जून 2023 तक चलाया जाएगा, जिसके तहत आज दिनांक 06 जून, 2023 को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री जी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चास श्री रामप्रवेश राम, यूनिसेफ के घनश्याम सहित अन्य उपस्थित थे। अभियान के तहत हर दिन अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा माहवारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
■ माहवारी प्रबंधन हेतु आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रवाना किया गया है-
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत माहवारी प्रबंधन हेतु आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रवाना किया गया है। यह जागरूकता रथ जिले के सभी नौ प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम घूम कर महिलाओं एवं बच्चियों को माहवारी के समय बरती जाने वाली सावधानियों आदि के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। उन्होंने आगे बताया कि सभी किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा व्यवहार परिवर्तन सुनिश्चित करने हेतु इस कार्यक्रम को ग्राम पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समुदाय के सदस्यों, किशोर-किशोरियों, महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफल बनाएंगे।
मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रबंधन चास श्री रामप्रवेश राम सहित यूनिसेफ के घनश्याम सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments