Translate

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कथारा क्षेत्र में पर्यावरण को बचाने एवं प्लास्टिक प्रदुषण को जड़ से मिटाने हेतु कार्यक्रम

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कथारा क्षेत्र में पर्यावरण को बचाने एवं प्लास्टिक प्रदुषण को जड़ से मिटाने हेतु कार्यक्रम। 





कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री डी. के. गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारम्भ पर्यावरण के ध्वजारोहण से किया। पर्यावरण विभागाध्यक्ष श्यामसुंदर पाल और पर्यावरण प्रबंधन प्रशिक्षु पलक अग्रवाल ने लोगों को 5 जून को समूचे विश्व में मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में बताया।

पलक अग्रवाल ने इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘Solutions to Plastic Pollution’ के बारे में लोगों को बताते हुए उन्हें एकल उपयोग प्लास्टिक अथवा प्लास्टिक के कचरे को इधर-उधर फेकने अथवा जलाने से होने वाले प्रदूषण, प्लास्टिक की चीजों के विकल्प, मइक्रोप्लास्टिक से होने वाले प्राणघातक प्रभाव बताकर CIL के अध्यक्ष महोदय श्री प्रमोद अग्रवाल का सन्देश लोगों तक पहुंचाया।

इसके बाद DAV Public School, Kathara एवं Sawang में 3 जून को आयोजित Essay and Painting competition के उत्तीर्ण 12 छात्रों को पुरुस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया इसके साथ ही महाप्रबंधक और उपस्थित सभी अफसरों ने नेहरू पार्क में वृक्षारोपण कर लोगों को सन्देश दिया की “पौधारोपण ही एक सबसे सस्ता उपाय” हे।

इस कार्यक्रम में कथारा क्षेत्र के श्री अर्जुन कुमार प्रसाद (SO (P&P)), श्री जयंत कुमार (SO(P&A)), श्री एस. के. गुप्ता (ATO),श्री निरंजन विश्वकर्मा ,श्रीमती सुप्रिया भारती, श्रीमती बबिता, श्री चन्दन कुमार (Nodal CSR), अजुराम तथा अन्य कामगार एवं सुरक्षाकर्मी भी उपलब्ध थे

 ।









Post a Comment

0 Comments