बरनवाल महिला समिति गिरिडीह ने मनाया सावन महोत्सव।
गिरिडीह --- गिरिडीह बरनवाल धर्मशाला में बरनवाल महिला समिति ने बहुत ही धूमधाम से बरनवाल महिला अध्यक्षा ललिता बरनवाल के नेतृत्व में सावन महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो विनीता कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बरनवाल समाज की बुजुर्ग महिलाएं एवम समाज की सैकड़ों बहनें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज अहिबरन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित कर एवं उनका आशीर्वाद लेकर नृत्य की शुरुआत की गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरनवाल महिला समिति की बहनों ने सावन महोत्सव के अवसर पर एक से बढ़कर एक नृत्य एवं गानों की प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज की बहनों ने एक संदेश दिया कि अगर महिलाएं ठान लें तो क्या नहीं कर सकती। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला कार्यकरणी के सदस्य उपाध्यक्ष सीमा बरनवाल, कविता बरनवाल, किरण बरनवाल, रेनु बरनवाल, बबीता बरनवाल, सरिता बरनवाल, नीलम बरनवाल, संध्या बरनवाल, ज्योति बरनवाल, सरिता देवी, रीता बरनवाल, रीतु बरनवाल, रिंकी बरनवाल, कविता देवी, सुनीता बरनवाल, रेणु देवी, निशा बरनवाल का सराहनीय योगदान रहा।


0 Comments