Translate

सम्मानित हुए हुज्जाजे कराम व NEET परिक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले क्षात्र।

 


हज की शहादत भी नेक ईरादे से नासिब होती है--आफताब गाजी

आज दिनांक 6 जुलाई 2023 को युनाइटेड पब्लिक स्कूल महराजगंज लहेरियासराय के डायरेक्टर ईंजिनियर राशिद फैजी की ओर से मुख्यअतिथी डाक्टर आशिफ शाहनवाज व मुफ्ती आफताब गाजी साहब की अध्यक्षता में हज से वापसी के बाद क्षेत्र के सभी हुज्जाजे कराम को सम्मानित (एसतेकबाल) किए गए वहीं NEET परिक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले क्षात्र कामिल युसुफ व मोहम्मद आरिफ को भी मुख्य अतिथी डाक्टर आशिफ शाहनवाज व मुफती आफताब गाजी के हाथों से सम्मानित (एसतेकबाल) कर हौसला अफजाई किए।   


  मौके पर डाक्टर मनौवर राही साहब,हाफिज शमश तबरेज साहब ईमाम मस्जिद दिलदार गंज,हाफिज मोहम्मद हारुण साहब ईमाम मस्जिद बहादूर गंज,अलहाज जफरूददीन अंसारी साहब सरपरस्त युनाइटेड पब्लिक स्कूल, अलहाज नजमुददीन साहब ईमाम व खतीब बेलाल मस्जिद महराजगंज,जनाब अलहाज रहमतुल्लाह साहब बानी व नाजिम मदरसा मरकज फलाह दारैन काजीपुरा,जनाब युसुफ रेजा,अमिर फैसल अंसारी,अब्दुर रहमान साहब मैनेजिंग हेड युनाइटेड पब्लिक स्कूल एवम अन्य लोग सामिल हुए।

मोहम्मद सरफराज आलम अंसारी

संवाददाता करंट खबर दरभंगा

9097875986

Post a Comment

0 Comments