Translate

JPSC के माध्यम से आयोजित होने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी एवं मार्गदर्शन हेतु जिला प्रशासन, गोड्डा द्वारा शुरू की जा रही निःशुल्क कोचिंग योजना में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा /स्क्रीनिंग टेस्ट का आज दिनांक 06/08/2023 को आयोजन किया गया



- *नामांकन के लिए 1409 छात्र-छात्राओं ने किया था आवेदन, 899 छात्र प्रवेश परीक्षा में हुए शामिल, 510 रहे अनुपस्थित*
===========================

JPSC के माध्यम से आयोजित होने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी एवं मार्गदर्शन हेतु जिला प्रशासन, गोड्डा द्वारा शुरू की जा रही निःशुल्क कोचिंग योजना में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा /स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01:00 तक किया गया। परीक्षा में शामिल होने को लेकर सुबह 9:00 बजे से ही सभी संबंधित विद्यालयों के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं का हुजूम जुटने लगा था। ससमय परीक्षा केंद्रों को खोला गया। नामांकन को लेकर कुल 1409 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसमें से कुल 899 छात्र-छात्राओं आज प्रवेश परीक्षा दिया। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण एवं मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं को जेपीएससी के माध्यम से आयोजित होने वाले राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में निशुल्क कोचिंग योजना में प्रवेश हेतु चयन लिया जाएगा।

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। उपायुक्त  जिशान कमर के आदेशानुसार जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा भी लिया। प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। *जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, गोड्डा में 433 के स्थान पर 267 छात्रों ने/ मध्य विद्यालय पोड़ैयाहाट में 184 के स्थान पर 130/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुंदरपहाड़ी में 91 के स्थान पर 66/ S.B.S.S.P.S.J College, पथरगामा में 131 के स्थान पर 91/ मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज, बसंतराय में 104 के स्थान पर 69 /जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, महागामा में 168 के स्थान पर 91/ संत जोहन मिशन स्कूल, डकैता,बोआरीजोर में 190 के स्थान पर 136/ ग्रामीण उच्च विद्यालय ठाकुरगंगती में 41 के स्थान पर 19 एवं एसआरटी कॉलेज, धमडी,मेहरमा में 67 के स्थान पर 30 छात्रों ने चयन परीक्षा दिया।*

Post a Comment

0 Comments