Translate

श्री सम्मेद जी शिखर मे शुरू हुआ भाजपा का दो दिवसीयराज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर।

श्री सम्मेद जी शिखर मे शुरू हुआ भाजपा का दो दिवसीयराज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर। 

मधुबन में भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए राज्य के पंचायत प्रतिनिधि। 

गिरिडीह ---- तपोभूमि गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन के सिद्धांयतन भवन में प्रदेश भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों और सांसद विधायकों के बैठक के साथ हुआ। पहले सत्र में जहा सांसद और विधायक के साथ प्रदेश पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। वही पहले सत्र के तीन घंटे की बैठक के बाद राज्य के दो सौ जिला परिषद सदस्य की बैठक शुरू होगा। वही पहले सत्र में शुरू हुए बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह के साथ राज्य के कई विधायक शामिल हुए। पहले सत्र की औपचारिक शुरुआत पंडित दिनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। जबकि राष्ट्र गीत वंदे मातरम् भी गाया गया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल, अमित मंडल, सीपी सिंह, बिरची नारायण, ढुल्लू महतो और अनंत ओझा समेत कई और विधायक और पूर्व सांसद के साथ पार्टी के प्रदेश अधिकारी शामिल हुए। जबकि पहले सत्र के बैठक में कई जिलों के जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए थे। इसके बाद दूसरे सत्र में राज्य के दो सौ से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों का पहले दिन का प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसमे गिरिडीह के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत राज्य भर के जिला परिषद सदस्यो ने हिस्सा लिया। इस दौरान दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी शामिल हुए। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात भी दीप जलाकर किया गया। चुनाव को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को भी मीडिया से दूर ही रखा गया था। लिहाजा, औपचारिक शुरुआत के बाद मधुबन के सिद्धांयतन भवन के प्रशिक्षण भवन के हर दरवाजे को बंद कर दिया गया। वैसे पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर खास यह भी रहा की राज्य के कई आदिवासी और मुस्लिम पंचायत प्रतिनिधि भी जुटे थे।

Post a Comment

0 Comments