मारवाड़ी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस की सात दिवसीय स्पेशल कैंप के चौथे दिन प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे,एनएसएस राष्ट्रपति अवार्डी सह पासवा प्रदेश महासचिव सुश्री फलक फातिमा एवं मारवाड़ी कॉलेज के प्रोग्रामिंग आफिसर जयप्रकाश रजक शामिल हुए।10 सितम्बर से 16 सितम्बर तक मधुकम तालाब पर स्पेशल कैंप लगाकर पठन पाठन के साथ साथ छात्र छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से प्रेरणा दी जा रही है।
मारवाड़ी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एनएसएस शिविर में पासवा अध्यक्ष का सांस्कृतिक तरीके से स्वागत किया एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।एवं एनएसएस वोलेंटियर्स ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया,छात्रा श्रेया ने सोलो डांस प्रस्तुत किया।
स्पेशल कैंप में एनएसएस बच्चों एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा सामाजिक समस्याओं को चिन्हित कर उनके निराकरण के लिए कैंप एक कारगर प्रयास है। आलोक दूबे ने नशामुक्ति,सड़क दुर्घटना, वृक्षारोपण, प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा, स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलाने की जरूरत है,जिसे आज की युवा पीढ़ी को क्रियान्वित करना चाहिए। उन्होंने कहा समाज के अंदर अमीरी और ग़रीबी के बीच की खाई को समाप्त करने में भी हमारा महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।
राष्ट्रपति अवार्डी सुश्री फलक फातिमा ने कहा स्पेशल कैंप का उद्देश्य सिर्फ पुरस्कार ग्रहण करना नहीं है बल्कि समाज के प्रति भी अपनी भूमिका तय करनी चाहिए। उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि सामाजिक कार्यों में मुझे आगे आने का अवसर मिला।
मारवाड़ी कॉलेज प्रोग्रामिंग आफिसर जयप्रकाश रजक ने कहा स्पेशल कैंप का उद्देश्य बच्चों में उन क्षमताओं का विकास करना है जो अंदर में छुपी हुई हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना रांची विश्वविद्यालय बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने का काम कर रही है।
इसके पूर्व आज चौथे दिन एनएसएस वोलेंटियर्स ने राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय महुआ टोली मधुकम में बच्चों के साथ संवाद किया।पासवा अध्यक्ष आलोक दूबे, महासचिव फलक फातिमा एवं जयप्रकाश रजक ने भी स्कूल के बच्चों के साथ समय बिताया एवं कहा बच्चे हमारे भविष्य हैं बच्चे बढ़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा।
स्पेशल कैंप को संचालित करने में मो.अजहर,ऋषि मयंक,असमां परवीन,विजरा मोईन,सोनम कुमारी,प्रियांशी कुमारी,पूजा कुमारी,सोनाली कुमारी अमित कुमार,काजल कुमारी मुख्य रूप से सहयोग कर रहे हैं।


0 Comments