उपायुक्त महोदय ,गोड्डा के द्वारा भू- अर्जन की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त महोदय गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला भू -अर्जन विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में महोदय के द्वारा भू- अर्जन से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन, भूमि की विवरणी, कुल परियोजना, भू -अर्जन पूर्ण परियोजना, भुगतान की जा रही परियोजना, सहित अन्य बिंदुओं पर विचार -विमर्श कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान महोदय के द्वारा भू-अर्जन से संबंधित प्राप्त अधियाचना के आलोक में प्रगति कार्यों की बिदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में भूमि अधिग्रहण, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र व राशि उपलब्धता आदि भू-अर्जन से संबंधित मामलों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
उक्त बैठक के दौरान महोदय के द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों के साथ जीम लैंड ट्रांसफर के संबंध में विचार विमर्श कर जीएम लैंड के जीआईएस टैगिंग की जानकारी ली गई।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्रीमती जेसी विनीता केरकट्टा ,अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा सौरव कुमार भुवानियां, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी ,गोड्डा रितेश जयसवाल , एनएच के अधिकारी सहित भू- अर्जन कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।


0 Comments