दो दिवसीय भादवा महोत्सव का अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ,, देर रात भजनों पर झूमे श्रद्धालु,, झांकी दर्शनकर आनंदित हुए लोग,
जमालपुर।लौहनगरी जमालपुर में भादवा महोत्सव की धुमधाम से मनाया जा रहा हैं भक्ति भावपूर्ण वातावरण व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के बीच दो दिवसीय 56वां भादवा महोत्सव का मुख्य अतिथि जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार,श्री श्याम बाबा मंदिर समिति के अघ्यक्ष रितेश गर्ग, सचिव सुमित जालान, महामाया शक्ति धाम के अघ्यक्ष जय शंकर शर्मा,सचिव गिरधर संघई तथा मारवाड़ी धर्मशाला प्रबंधन समिति के अघ्यक्ष गिरधर संघई सचिव अरविंद जालान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।मौके पर शहर के गणमान्य लोगों सहित श्रद्धालु भक्तों से पूरा पंडाल खचाखच भरा था, इसके उपरांत भक्तिभाव पूर्ण वातावरण में भक्ति संगीत कार्यक्रम के दौरान बंगाल के बांकुरा की भजन सम्राट गायिका उषा सलामपुरिया मुंगेरकी विख्यात गायिका शिवांगी शर्मा ने राणीसती,श्याम बाबा मां दुर्गा व अन्य देवी देवता पर आधारित गायन प्रस्तुती पर उपस्थित लोग झूमने गाने लगे जहां राणी सती दादी के जयकारों से लौहनगरी गुंजायमान हो उठी इसके पूर्व स्थानीय चर्चित गायक हर्ष शर्मा ने गणेश बंदना से भक्ति संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,,, सदस्यों ने कहाकि हिन्दू धर्म में सती पूजन का विशेष महत्व है।पौराणिक काल से त्रेता तथा द्वापर युग में भारत में अनेकानेक सतियों का उल्लेख हैं।भारत भूमि पर सीता पार्वती अनसुईया, सावित्री आदि महान सतियों नेअपने सतीत्व का प्रमाण दिया।आज से लगभग सात सौ बर्ष पूर्व राजस्थान के झूंझनू की नारायणी देवी ^राणी सती दादीजी^अपने पतिके देहांत के बाद सती हो गयी थी। राजस्थान के झूंझनू का राणी सती पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं।यह भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में अपना अलग स्थान रखता हैं भादवा वदी अमास्या को सती में आस्था रखनेवाले लोग विशेष पूजन अर्चना करतें हैं इसी कड़ी में मारवाड़ी धर्मशाला में राणी सती दादी का मंदिर समिति के सानिध्य में दो दिवसीय ५६वां भादवां महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिला। इस के पूर्व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान को मंदिर के पुजारी संतोष पाठक ने सम्पन्न कराए वही यजमान की भुमिका ज्योति खेमका संग संघ्या खेमका ने निभाई।इस मौके परबडी दुर्गा स्थान के महंत डांस मनोहर दास उदासीन दिनेश जोशी पवन बुधिया आलोक गर्गसंदीप मेहारिया संजय शर्मा सहित समाज के लोगो वआयोजन समिति के लोगों ने सहारनीय भुमिका निभाई। वही आयोजन समिति के राज कुमार शर्मा ने बताया कि दुसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत राणी सती महिला समिति एवं समाज की महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से मंगल पाठ पूर्ण किया जाएगा।


0 Comments