Translate

राणी सती दादी के जयकारे से गूंजेगी लौहनगरी,, आज से दो दिवसीय ५६वांभादवा महोत्सव,,

राणी सती दादी के जयकारे से गूंजेगी लौहनगरी,,                आज से दो दिवसीय ५६वांभादवा महोत्सव,,          
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।राणी सती मंदिर दादी मंदिर समिति के सानिध्य में स्थानीय मारबाडीं धर्मशाला में चौदह एवं पंद्रह सितंबर को दो दिवसीय ५६वां विराट भादवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया हैं,दोदिवसीय कार्यक्रम में देश के विख्यात भक्ति संगीत के कलाकारों का समागम होगाऔर बंगाल के बांकुराकी भजन सम्राट गायिका उषा सलामपुरिया, मुंगेर की विख्यात गायिका शिवांगी शर्मा,स्थानीय चर्चित गायक हर्ष शर्मा आदि     कलाकार भक्ति संगीत का जादू बिखेरेंगे।इस कार्यक्रम में भाव नृत्य के अलावा कोलकाताके बंटी एणड पार्टी के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकी प्रस्तुत की  जाएगी जहां भक्ति संगीत और झांकी का आनंद शहरवासी  उठाएंगे। राजकुमार ने बताया कि भादवा महोत्सव के दौरान पंद्रह सितंबर कोश्री रानी सती दादी महिला समिति एवं मारवाड़ी समाजकी महिलाओं द्वारा भक्तिभाव के बीच सामूहिक रुप से राणी सती दादी के जीवनी पर आधारित मंगल पाठ किया जाएगा।वही दो दिवसीय महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने में भादवामहोत्सव आयोजन समिति के संयोजक संजय मेहारिया सह संयोजक माधव मस्कारा अशोक मेहारिया पवन बुधिया गिरधर संघई रितेश गर्ग जयशंकर शर्मा सुमितजालान अरविंद जालान के साथ ही सीमित के सदस्यगण  सहित समाजके लोग जुटे है, बताया कि ५६वां भादवा महोत्सव काविधिवत शुभारंभ मुख्यअतिथि थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार एवं श्री श्याम बाबामंदिर समितिमहामाया मंदिर तथा मारवाड़ी धर्मशाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। महोत्सव के लेकर रआणईसतई दादी के दरवार को फूल मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा हैं वही महोत्सव में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए विशाल वाटर प्रूफ पंडाल के साथ ही मंच सज्जा के कार्य को भी पूर्ण करने में कुशल कारीगरों की पूरी टीम लगी हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments