@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज
निदेशक खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय,झारखंड, रांची के आदेश के आलोक में ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले खेलों के संवर्धन, संरक्षण को लेकर जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जन जाति खेल का आयोजन विशेष कर आदिम जन जाति तथा तथा अनुसूचित जनजाति के 14 वर्ष से 40 वर्ष तक के बालक एवम बालिका खिलाड़ियों के लिए सिदो कान्हु स्टेडियम साहेबगंज में 10 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालक एवं बालिकाओं के लिए तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़ गेड़ी दौड़, भारा दौड़ (व्यक्तिगत स्पर्धा) एवम सेकोर टीम स्पर्धा (07 सदस्यीय) का आयोजन किया जाएगा।
जिला में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवम मेडल, ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा तथा प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को दुमका में 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 09 अक्टूबर संध्या 5:00 बजे तक सिदो कान्हु स्टेडियम स्थित जिला खेल कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा या khelsahibganj@gmail.com पर निर्धारित तिथि तक इंट्री भेजना होगा।



0 Comments