Translate

उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र में सभी क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश।

@GopalSh93408187

झारखंड/ पाकुड़

   समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में नगर परिषद के अंतर्गत चल रहे कार्यों कि समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से नगर परिषद अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, राजस्व, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

पदाधिकारियों के साथ नगर परिषद की समीक्षा बैठक करते उपायुक्त

उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा किया।

उपायुक्त ने शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई नियमित रूप से कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में और भी लाईट लगाने के लिए प्रशासक, नगर परिषद को निर्देश दिया। ताकि रात में लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो। साथ ही साथ उपायुक्त ने बैंक कॉलोनी स्थित पार्क को साफ-सफाई एवं शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।


मौके पर प्रशासक, नगर परिषद राजकमल मिश्रा, नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे, नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा, कनीय अभियंता निमाय सरकार समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments