Translate

पासवा द्वारा चतरा में 13 अक्टूबर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

पासवा द्वारा चतरा में 13 अक्टूबर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
*उद्धघाटन कर्ता माननीय सांसद धीरज प्रसाद साहू, मुख्य अतिथि माननीय मंत्री सत्यानन्द भोक्ता व डॉ रामेश्वर उरांव की गरिमामयी उपस्थिति में 2000 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा - नीरज सहाय महासचिव पासवा*

*झारखण्ड प्रदेश पासवा चेयरमैन आलोक कुमार दूबे के मार्गदर्शन में चतरा जिला में अबतक का सबसे बड़ा एवं ऐतिहासिक शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा - नीरज सहाय*

*विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुन्द नायक व राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा सहित कई गणमान्य अतिथि,शिक्षाविद भी कार्यक्रम में शामिल होंगे*
*उत्कृष्ट प्रिंसिपल व डायरेक्टर शिक्षक गौरव सम्मान से नवाजे जाऐंगे - पासवा*


निजी विद्यालयों के हित में कार्य कर रही देश की सबसे बड़ी निजी विद्यालयों की संस्था प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में आगामी 13 अक्टूबर को डीआरडीए प्रशिक्षण भवन  चतरा में एक विशाल  जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें निजी विद्यालयों के 2000 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है।

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री माननीय श्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू द्वारा निजी विद्यालयों के शिक्षकों को सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।
इस समारोह में इनके अतिरिक्त पद्मश्री मुकुंद नायक, राष्ट्रपति अवॉर्डी फलक फातिमा, पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिन्हा के अतिरिक्त बहुत बड़ी संख्या में पासवा के प्रदेश स्तरीय एवम झारखंड के विभिन्न जिलों से पासवा जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सम्मिलित होंगे।

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में चतरा जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

पासवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे ने बताया कि निजी विद्यालयों के शिक्षक बहुत ही सीमित संसाधन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं तथा झारखंड के शिक्षण व्यवस्था को आधार प्रदान करने में उनकी भूमिका हमेशा से सराहनीय रही है किंतु यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड के इस आधार निजी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रोत्साहित करने का, सम्मान समारोह आयोजित करने का कार्य हर वर्ष किया जाना चाहिए लेकिन किसी भी सामाजिक संस्था के द्वारा इनके योगदानों को नहीं सराहा जा रहा है। पासवा प्रत्येक वर्ष झारखंड के निजी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित कर उनका मनोबल  बढ़ाने का कार्य करती है ताकि निजी विद्यालय के शिक्षक भी उत्साह से झारखंड की शिक्षण व्यवस्था को गुणात्मक बनाने में अपना पूर्ण योगदान देते रहें।
चतरा के विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व वेलकम नृत्य के माध्यम से शिक्षकों का स्वागत करने की तैयारी की जा रही है।

इस सम्मान समारोह में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी गहन चर्चा की जाएगी तथा निजी विद्यालयों के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रशिक्षण की भी बात होगी।
इसके साथ ही निजी विद्यालयों को वर्तमान समय में आरटीई से हो रही परेशानी तथा आरटीई के कठिन शर्तों को निरस्त करने के प्रयासों पर भी चर्चा होगी।

Post a Comment

0 Comments