Translate

आज नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम से मिले और मुलाकात क़र पुष्प गुच्छा एवं शॉल देकर स्वागत किया गया.

 

सनाउल अंसारी का रिपोर्ट

शिकारीपाड़ा:आज नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम से मिले और मुलाकात क़र पुष्प गुच्छा एवं शॉल देकर स्वागत किया गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी के तरफ से अश्वत किया गया की किसी भी विकास के कार्यों पर बाधा नहीं आएगी हम प्रखंड से लेकर पंचायत एवं गाँव गाँव तक विकास के कार्यों को तेजी से ऊंचाईयों तक ले जायेंगे.कहीं भी किसी प्रकार का कार्यों एवं निचले तबके के लोगों को परेशानी ना हो और सरकार के तरफ से सभी महात्वकांछी स्कीम मे पूरा पूरा लाभ ले सके इसमें पूरा ध्यान रखा जायेगाlसमें मौजूद रहे जनप्रतिनिधि के रूप मे पश्चमि के जिला परिषद सदस्य प्रकाश हाँसदा, मुन्ना अंसारी, तसलीम दुलाल बेसरा ने विकास कार्यों को धरातल तक शत प्रतिशत हो पाए इसके लिए मदद के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे एवं सरकार के तरफ से लागु सभी योजनाओं गरीब एंव धरातल तक पहुँचाने का सहयोग देने का कोशिस करेंगे मौक़े पर खाडूकदमा पंचायत के मुखिया साइमन सोरेन मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments