जमालपुर भागलपुर रेलखंड पर पर्व त्यौहार के निकट आते ही छीनतई गिरोह के लोग हूए सक्रिय हो गए हैं,, यात्रियों का छीना मोबाइल और अंगूठी
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। मालदा रेल मंडल के
जमालपुर भागलपुर रेलखंड पर
पर्व त्यौहार के निकट आते ही छीनतई गिरोह के लोग हूए सक्रिय हो गए हैं,और रेलयात्रियों में भय व्याप्त हैं,लोगो में चर्चा होती रही कि पर्व त्यौहार निकट हैं इस दौरान यात्रियों के सामान गायब करने वाले, मोबाइल छीनतई करने वाले लोग ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बना रहे है।इसी क्रम मे आज छिनतई गिरोह के सदस्यों ने रेल सुरक्षा एजेंसियों को खुली चुनौती देते हुए ट्रेन में सफर कर रहे दो रेलयात्रियों को अपना निशाना बनाने में कामयाब हो गए,और मोबाइल और अंगूठी की छिनतई की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने।इस संबंध में रेलपुलिस उपाध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि जयनगर से भागलपुर तक जानेवाली जयनगर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में दो यात्रियों से दो मोबाइल और अंगूठी की छिनतई की सुचना मिली है।बताया कि रेलथानाध्यक्ष राज किशोर पासवान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वही थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्जकर दल-बल के साथ लगातार घटता को अंजाम देने वाले को ढूंढ रही है। दुसरी और घटना में पीड़ित रेलयात्रियों ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को कोंसते हुए भागलपुर रेल थाना पहुंचे औरआपबीती सुनाई है।पुलिस सुत्रों के अनुसार भागलपुर जिला के बरारी थाना क्षेत्र के सब्जी चौक निवासी राजकिशोर पांडेय का पुत्र सुनील कुमार पांडेय और एक अन्य मधुबनी जिला के लखनौर थाना क्षेत्र के हरंगा गांव निवासी राजाराम महतो के पुत्र संतोष कुमार सुमन जयनगर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से भागलपुर पहुंच रहे थे।इसी दौरान जमालपुर रेलवे स्टेशन के समीप वाइलेग के पास मुंगेर जाने के पूर्व बदमाशों ने दोनों यात्रियों के पास मौजूद दो मोबाइल और एक अंगूठी की छीनतई की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने।घटना के बाद ट्रेन में सवार अन्य यात्री के भी होश उड़ गए, पीड़ित ने घटना की जानकारी भागलपुर पहुंचने के बाद रेल थाना को दी। पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले की पहचान कर ली गई है जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगें।


0 Comments