Translate

सगिरा फाउंडेशन ने फ्री 15 लोगों को उमराह के लिए रवाना किए।

 दरभंगा

माशाअल्लाह सगिरा फाउंडेशन के संस्थापक शहनवाज शैख ने 15 लोगों को फ्री उमराह के लिए रवाना किए।

 दरभंगा जिले के अरई बिरदीपुर पंचायत के अरई निवासी शहनवाज शैख ने अपने अम्मी मरहुमा के नाम से महाराष्ट्र (मुम्बई) में सगिरा फाउंडेशन संस्था चला रहे हैं जिसमें फ्री स्वास्थ,शिक्षा,व गरीब बच्ची की शादी के साथ साथ प्रत्येक वर्ष सगिरा फाउंडेशन कमीटी की ओर से 15 लोगों को चिंहित कर फ्री उमराह के लिए भेजने का काम शुरू कर दिए हैं।

शहनवाज शैख सगिरा फाउंडेशन के संस्थापक 

 30 सितंबर 2023 को सगीरा फाउंडेशन कमीटी के सदस्य अपने नेतृत्व में रवाना किए। 

              करंट खबर दरभंगा

Post a Comment

0 Comments