Translate

रेलमार्ग से जारी है अवैध शराब की तस्करी,, हरियाणा की शराब पहुंचीं विहार,,रेल सुरक्षा बल ने धरना स्टेशन पर बरामद की अंग्रेजी शराब,,

रेलमार्ग से जारी है अवैध शराब की तस्करी,, हरियाणा की शराब पहुंचीं विहार,,रेल सुरक्षा बल ने धरना स्टेशन पर बरामद की अंग्रेजी शराब,,            

सज्जन कुमार गर्ग।       जमालपुर।राज्यमे शराब बंदी कानून लागू हैं,वाबजूद रेलमार्ग से शराब तस्करी का कारोबार जारी हैं इस अवैध कारोबार में संगठित गिरोह के लोग एक राज्यसे दुसरे राज्यों शराब पहुंचने के कारोबार में लगे हैं और इस  कारोबार में रेलमार्ग सुरक्षित माना जारहा है,दुसरी ओर रेल सुरक्षा बल पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट के निर्देश परलगातार सुरक्षा बल के पदाधिकारी एवं जवान जमालपुर स्टेशन सहित आसपास के रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चला रहेहैं,इसी दौरान आजधरहरा स्टेशन से विदेशी शराब बरामद किया हैं।इस संबंध में पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान धरहरा स्टेशन से विदेशी शराब बरामद किया गया हैं,उन्होंने बताया की टीम ने  धरहरा रेलवे स्टेशन से लावारिस अवस्था मेंपड़े बैगसे 750 एमएल की सोलह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।धरहरारेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सेएक पर एएसआई मोतीलाल, मुन्ना पर्वत और कांस्टेबल प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आरपीएफकोयह सफलता मिली है।इंस्पेक्टर सपेट ने कहा कि अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए रेल थाना जमालपुरकोजब्त अंग्रेजी शराब को सौंप दिया गया है। में

Post a Comment

0 Comments