Translate

ट्रेनके एसी कोच से यात्रियों कासामान गायब वालेदो शातिर चोरचढ़े आरपीएफ के हत्थें,, चोरी किए भी सामान बरामद,,सज्जन कुमार गर्ग

ट्रेनके एसी कोच से यात्रियों कासामान गायब वालेदो शातिर चोरचढ़े आरपीएफ के हत्थें,, चोरी किए भी सामान बरामद,,
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर। मालदा रेलमंडल श्रेत्र के भागलपुर जमालपुर रेलखंड में इनदिनों सफरकेदौरान रेलयात्रियों के समान चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं,वही त्योहार के सीजन भी नजदीक है।वही आज  रेल सुरक्षा बल की टीम के जवानों ने ट्रेन के एसी कोच में सफर के दौरान यात्रियों के सामान की चोरी  करने वालेदो शातिरचोर को गिरफ्तार किया  है।इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि दोचोरके साथ ही उनके पास से  चोरी का लैपटॉप,कानकी बालीदो मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों चोर  सुबह राजेन्द्र नगर - बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से जमालपुर उतरे थे,और संदिग्ध अवस्था में नजर आएजो स्टेशनके वाह निकलनेकी फिराक में थे, रोक कर पुछताछ जांच के दौरान पता चला कि दोनों ही शातिर चोर हैं जो यात्रियों के वेश मेंएसी कोचमेंसवारहोकर यात्रियों को अपना निशाना बनाता हैं और मौका देख समान उड़ाकर  रफूचक्कर हो जाते हैं गिरफ्तार चोर की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरबसराय ओपी के ब्रह्मस्थान निवासी सुशील यादव का पुत्र शुभम और अशोक कुमार सिन्हा के पुत्र रोहित आनंद के रूप में हुई है।पोस्ट इंचार्ज ने कहा कि गिरफ्तार दोनों चोरों की अपराधिक मामले की कुंडली खंगाली जा रही है। इस दौरान गिरफ्तार दोनों चोरों ने स्वीकारोक्ति बयान की ट्रेन में यात्रियों के सामानों के चोरी करने की बात कही है।वही दोनों चोर को आगे की कार्रवाई केलिए रेल थाना को सौंपा दिया गया हैं।

Post a Comment

0 Comments