Translate

एसडीओ के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा तीन खनन पट्टों की गई जांच.

@GopalSh93408187

झारखंड/ पाकुड़

   उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिला टास्क फोर्स टीम के द्वारा लगातार जाँच अभियान चलाई जा रही है एवं अवैध खनन रोकने को लेकर हर संभव प्रयास जारी है. इसके तहत गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक एवं हिरणपुर अंचल के निरीक्षक एवं अमीन के द्वारा तीन खनन पट्टों का जाँच किया गया।

खदानों का निरीक्षण करती जिला टास्क फोर्स की टीम 

किस - किस के खदान का किया गया निरीक्षण

हिरणपुर अंचल अन्तर्गत तालपाहाड़ी मौजा में मनोज स्टोन के धारित खनन पट्टा की जाँच की गई। जाँच के समय खनन कार्य बंद पाया गया एवं स्थल पर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है की ये खदान बहुत दिनों से बंद है और इसमें खनन कार्य नहीं किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा खनन पट्टा के संबंध में  नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिये जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

खदानों का निरीक्षण करती जिला टास्क फोर्स के साथ पुलिस सुरक्षा बल 

हिरणपुर अंचल अन्तर्गत तालपाहाड़ी मौजा में जिशन स्टोन वर्क्स के द्वारा धारित खनन पट्टा की जाँच की गई। जाँच के समय खदान  में खनन कार्य किया जा रहा था एवं  पट्टेधारी स्थल पर मौजूद पाये गये उनके द्वारा खदान से संबंधित पेपर दिखाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पट्टेधारी को विस्फोटक का उपयोग के संबंध में और सस्टेनेबल खनन करने करने हेतु निर्देशित किया ।


हिरणपुर अंचल अन्तर्गत प्रतापपुर मौजा में फॉर स्टोन वर्क्स के द्वारा धारित खनन पट्टा की जांच की गई एवं जाँच दौरान खनन कार्य किया जा रहा था एवं पट्टेधारी के द्वारा खदान से संबंधित आवश्यक पेपर दिखाया गया।अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पट्टेधारी को विस्फोटक का उपयोग के संबंध में और सस्टेनेबल खनन कार्य करने  हेतु निर्देशित किया ।


जिला प्रशासन एवं खनन विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर जाँच/ छापेमारी किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप राजस्व संग्रहण में अपेक्षित वृद्धि के साथ अवैध खनन पर प्रभावकारी नियंत्रण स्थापित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अद्यतन अवैध खनन का कोई मामला जिलान्तर्गत प्रकाश में नही आया है।

Post a Comment

0 Comments