@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़
राज्य स्तरीय खेलों झारखंड 2023 के कबड्डी प्रतियोगिता में पाकुड़ के स्कूली बच्चों ने ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस प्रतियोगिता में पाकुड़ से शामिल अंडर-17 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर किया है। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। उनके इस जीत पर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल सहित जिले के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बंधाई दी है.
उपायुक्त ने कहा जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं।
उपायुक्त महोदय ने खिलाड़ियों को बंधाई देते हुए कहा कि जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यस्तर पर बेहतरीन प्रदेशन करते हुए खिलाड़ियों ने जिले का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि खिलाड़ी राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रौशन कर सके।



0 Comments