Translate

अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड एंट्री के कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें :⁠- उपायुक्त

@GopalSh93408187

झारखंड/ पाकुड़

  समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की।

पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते उपायुक्त

समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने क्रमवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर एप, खुशहाल बचपन, कन्यादान योजना, आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। 

समीक्षा बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण

उपायुक्त ने बैठक में कहा कि अगले तीन महीनों में रिक्त होने वाली पद, सेविका एवं सहायिका की बहाली को अभी से ही प्रोसेस करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। आंगनबाड़ी के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जहां जहां आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन की आवश्यकता है। वहां के अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस कार्य का निराकरण करें।


पोषण ट्रैकर एप में एंट्री के समीक्षा के दौरान महेशपुर प्रखंड एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के खराब प्रदर्शन पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अगले बैठक से पूर्व अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड एंट्री के कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अगले बैठक में जिन जिन प्रखंडों का परफॉर्मेंस खराब रहा तो वैसे सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका पर कारवाई की जाएगी। वहीं पोषण ट्रैकर अंतर्गत सभी लाभुकों का आधार सत्यापन कार्य को अगले मीटिंग से पूर्व 95 प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। 


बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी, सभी महिला पर्वेक्षिका समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments