Translate

जोशिक्षाप्राप्तकरेगेवहीआगेबढ़ेगे, सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी : डीएम कोई भी घटना दुर्घटना एवं अपात स्थिति होने पर 112 नम्बर पर डायल करें,,एसपी

जोशिक्षाप्राप्तकरेगेवहीआगेबढ़ेगे,    
सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी : डीएम
 कोई भी घटना दुर्घटना एवं अपात स्थिति होने पर 112 नम्बर पर डायल करें,,एसपी    
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा अति आवश्यक है,जो शिक्षा प्राप्त करेगे वही आगे बढ़ेगे।उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह करते हूए कहा कि अपलोगो का भी कर्तव्य है कि  अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजें, उन्हें समुचित रूप में शिक्षित करने में अपनी भूमिका निभाये। विद्यालय शिक्षा प्राप्त युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करे एवं अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाये। उपयुक्त बातें जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह मध्य विद्यालय पड़हम के प्रागण में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कही,जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि भूमि विवाद की समस्याओं को हर शनिवार को थाना स्तर पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के माध्यम से निराकरण कराये।अब राजस्व विभाग में काफी संख्या में पदाधिकारी, अमीन एवं राजस्व कर्मचारी उपलब्ध है। अनावश्यक भूमि विवादों से बचे क्यों कि इसमें धन, समय व्यर्थ होता है। उन्होंनें कहा कि विभिन्न विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।शीघ्र ही एक लाख तीस हजार शिक्षकों की बहाली होगी, शिक्षको की कमी अब दूर होगी। विद्यालयों में छात्र और शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ी है। बिहार के छात्र काफी प्रतिभा शाली है। उन्होंने बताया कि सरकारद्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी योजनाए संचालित कीजारही हैएवं नियुक्ति में भी उन्हें आरक्षण है, इस अवसर का वे लाभ उठाये।  पुलिस विभाग, मद्य निषेद्य, समाज कल्याण, समाहरणालय सहित विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। युवाओं से मेरा अनुरोध रहेगा कि वे मन लगाकर आने वाले नियुक्तिके लिए तैयारी करे,क्योंकि मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि जो मन लगाकर तैयारी करते है उनका कही न कही सलेक्शन हो जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आपस में सद्भाव, सामजस्य एवं सकारात्मक रूप में समस्याओं के समाधान में अपना योगदान दे जिससे आप अपने पंचायत, जिला,राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभा सकेगे। सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाए चलायी जा रही है और सरकार की मंशा है कि कोई भी योग्य व्यक्ति सरकार केयोजनाओं से वंचित न हो। उन्होंने श्रमिक कार्ड से जुड़ने का अनुरोध करते हुए कहा कि श्रमिक कार्ड निबंधन करने में काफी लाभ प्राप्त होते है। जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धजनों का समुचित सम्मान करे एवं उनकी देखभाल करे। मुंगेर जिला में उच्च शिक्षा के सभी संस्थान उपलब्ध है। मेडिकल काॅलेज के लिए भूमि चिन्ह्ति हो गयी है। प्रयास रहेगा कि जो उच्च प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए युवा तैयारी कर रहे है उन्हें समुचित मार्गदर्शन यहाॅ उपलब्ध हो सके।वहीपुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 112 नम्बर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। कोई भी घटना, दर्घटना, अपराध, महिला हिंसा, छेड़खानी, चिकित्सा सहायता, एम्बुलेंस, आपदा की स्थिति, आगलगी अथवा अपात स्थिति के लिए 112 नम्बर का उपयोग करे और इस नम्बर को याद रखे। महिला हिंसा के संदर्भ में हर थाना में महिला डेस्क बना हुआ है। आज के तारीख में महिला पुलिस कर्मी पर्याप्त संख्या में है। भूमि विवाद के समाधान के लिए हर शनिवार को थाना स्तर पर सुनवाई की जा रही है। यदि थाना स्तर से आपकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो सीधे मुझसे मिलकर अपनी समस्याओं को रख सकते है। आने वाले वर्षो में पुलिस विभाग में काफी नियुक्ति होने की संभावना है। इसके लिए तैयारी करे। बेटियों को भी पढ़ाये। उनको पुलिस में आने का अच्छा अवसर है।अनुसूचित जाति,जनजाति समुदाय के पीड़ित व्यक्तियों के अनुसूचित जाति,जनजाति थाना कार्यरत है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आजकल मोबाईल के माध्यम से काफी फौड हो रहे है। अनावश्यक किसी मैसेज के लिंक पर क्लीक न करे। अपने बैंक संबंधी विवरण ओटीपी, पासवार्ड किसी को शेयर न करे। ट्रेफिक नियमों का पालन करे, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। 
आज राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तर पर मध्य विद्यालय पड़हम एवं बालिका उच्च विद्यालय पाटम पश्चिमी में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस के पूर्व जन संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित करउदघाट्न कियाइसके उपरांत विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों यथा जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा अनुुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ एवं अति पिछड़ा जाति से संबंधित योजनाओं कि जानकारी दी गयी। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं, प्रबंधक डीआरसीसी द्वारा बिहार स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। अन्य विभागों यथा उद्योग, श्रम संसाधन, मत्स्य, शिक्षा, आईसीडीएस एवं अन्य विभागों के अन्तर्गत के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के जानकारी जन संवाद कार्यक्रम में जानकारी दी गयी। आमजन से उनकी समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी स्वयं आमजन के बीच जाकर उनकी समस्या एवं सुझावओं को सुना और समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्रवाई करने का आस्वासन दिया। उन्होंने पड़हम पंचायत में राशन कार्ड एवं पेंशन योजना के संदर्भ में एक सप्ताह के अंदर कैंप लगाकर निराकरण करने का निर्देश दिया गया। वहीं पाटम पश्चिमी पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी वहाॅ के समस्याओं से अवगत हुए। बालिका उच्च विद्यालय पाटम की छात्राओं द्वारा विद्यालय चारदिवारी के निर्माण, पेयजल एवं अन्य समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी विद्यालय की समस्या, विद्युत सब स्टेशन निर्माण के संदर्भ में जिलाधिकारी से अनुरोध किया। पाटम विद्युत सब स्टेशन निर्माण हेतु भूमि चिन्ह्ति करने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देश दिये गये। वहीं छात्राओं की इच्छा पर कन्या उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास आरंभ करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्दिश किया जाए। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जनसंपर्क उपनिदेशक दिलीप देवएवं सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जमालपुर, स्थानीय मुखियागण, जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में संबंधित पंचायत के काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments