Translate

राशन कटौती में षड्यंत्रकारी अधिकारी सावधान हो - देवेन्द्र नाथ महतो



राशन कटौती में षड्यंत्रकारी अधिकारी सावधान हो - देवेन्द्र नाथ महतो
   राशन कटौती मामले पर आज दिनांक 6/10/2023 दिन शुक्रवार को सिल्ली प्रखण्ड के लोटा पंचायत के हरवाडीह, लोटा, किता, नावाडीह के अलावा अन्य गांवों के लोगों के बीच जन जागरण सभा आयोजन किया गया।
      मौके पर क्रांतिकारी देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि राशन कटौती में शामिल षड्यंत्रकारी अधिकारी और डीलर सावधान हो जाएं, 9 अक्तूबर को आयोजित सिल्ली प्रखण्ड कार्यालय में सिल्ली प्रखण्ड के सभी डीलरों का सामूहिक बैठक के बाद कार्ड में दर्ज किया गया सम्पूर्ण अनाज  पॉश मशीन से तौल कर सभी लाभुकों को पर्ची नहीं दिया जाएगा तो उग्र आंदोलन आंदोलन किया जायेगा। गरीब का हक मारने वाले अधिकारी पदाधिकरी को बख्शा नहीं जायेगा।

Post a Comment

0 Comments