Translate

सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र छात्राओं को यातायात नियम तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता के विषय में बताया गया।

@GopalSh93408187

झारखंड/ साहेबगंज

  आज संध्या कॉलेज, साहिबगंज में उपायुक्त राम निवास यादव के मार्गदर्शन तथा जिला परिवहन प्राधिकारी विष्णु देव कच्छप के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते पदाधिकारी

इस क्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी एवं ट्रैफिक यातायात नियमों के बारे में बताया गया।

 

वहीं सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव एवं सटीक जानकारी मिले उसके लिए उन्हें ट्रेफिक नियमों के बारे में बिस्तर से बताया गया।


इस दौरान उन्हें हेल्मेट सीट बेल्ट का प्रयोग के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट दुर्घटना के समय जान बचाने में कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं।

आंकड़ों के माध्यम से भी बताया गया की हेलमेट सीट बेल्ट का ना प्रयोग होना तथा 03 लोड चालक होने पर 02 पहिए वाहनों में कैसे मृत्यु दर बढ़ रही है साथ ही उन्हें (good Samaritan) अच्छा मददगार के बारे में भी बताया गया।

Post a Comment

0 Comments