Translate

गिरिडीह सदर विधायक ने किया मटरूखा में अति महत्वपूर्ण सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास

 गिरिडीह सदर विधायक ने किया मटरूखा में अति महत्वपूर्ण सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास

गिरिडीह ----- मटरूखा में बलथरवा से चुंगलो स्कूल भाया तेलरखा खेसमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास मा विधायक गिरिडीह सदर सुदिव्य कुमार सोनू के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया । गोरतलब है कि यह सड़क पिछले दशक से नही बना था । जिसको माननीय विधायक ने प्रयास करके स्वीकृत करवाया और वहां के ग्रामीण जनता को सौगात दी । यह सड़क 5.6 किलोमीटर लंबी है और पौने 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी । मौके पर राजू तुरी, जीतन सोरेन, चंदेश्वर जी, गोपाल शर्मा, राजू मंडल, सहदेव राणा आदि झामुमो कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments