Translate

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर द्वारा बनियाडीह हाई स्कूल में ब्लड ग्रुप जांच कैंप का आयोजन किया गया।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर द्वारा बनियाडीह हाई स्कूल में ब्लड ग्रुप जांच कैंप का आयोजन किया गया। 


गिरिडीह ---- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा बनियाडीह हाई स्कूल, बनियाडीह, गिरिडीह, में ब्लड ग्रुप जाच कैंप का आयोजन रोटेरियन डॉक्टर परिमल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया । जिसके अंतर्गत करीब 200 बच्चियों के ब्लड ग्रुप की जांच की गई तथा ब्लड ग्रुप रिपोर्ट बच्चों को दी गई ताकि उन्हें पता चल सके कि उनका ब्लड ग्रुप क्या है । सरकारी स्कूलों में यह देखा जा रहा था कि छात्रों एवं छात्राओं को यह मालूम नहीं है कि उनका ब्लड ग्रुप क्या है । इसकी जरूरत को देखते हुए इस तरह के कैंप का आयोजन क्लब के द्वारा पहली बार किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन डॉक्टर परिमल कुमार सिन्हा समेत क्लब के अध्यक्ष दीपक संथालिया, कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments