गिरिडीह ---- गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने चावल लूट के खिलाफ दिया उपायुक्त को आवेदन, कहा कि टेंडर लेने वाले की भी जांच हो,लूट ऊपर से जनता परेशान हो रहे है । चावल वितरण में घोर गड़बड़ी हुई है । इसी को लेकर गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने, गिरिडीह उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया है । श्री सिन्हा ने कहा कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में चावल वितरण न के बराबर हुई है । जबकि लूट की शिकायत ज्यादा आई है । इसको संज्ञान में लेने की जरूरत है । उच्च लेबल की जांच की जरूरत है । इस लूट में कई वेंडर, बिचौलिया सरकारी बाबू, गोदाम के कर्मी और प्राइवेट जो बिना टेंडर का गाड़ी चलाते है वो सामिल है । जिस गाड़ी का टेंडर में नंबर दर्ज है वह गाड़ी नहीं आता कोई और ग्रुप किसी और ग्रुप की गाड़ी को सेट करता है, ऐसा लूट सब जगह नहीं होता है । बल्कि बारी बारी से नंबर के अनुसार लूट होता है, जैसे आज गिरिडीह ब्लॉक तो अगले बार जमुआ तो अगले माह किसी और का लूट जारी है । बोलने वाले को खरीदने की दावा करते है, कहते है आप बिक नही रहे है तो विभाग को पैसा दे देंगे । इस तरह की बात सुनकर माले नेता राजेश सिन्हा भड़के और लिखित शिकायत गिरिडीह उपायुक्त कर दी है। गिरिडीह उपायुक्त को श्री सिन्हा ने कहा जिस प्रकार शिक्षा विभाग का जांच जारी है । आशा है इस विभाग में भी जांच उच्चस्तरीय होगा, दोषियों पर कार्रवाई होगी तब ही गिरिडीह में सुधार होगा । श्री सिन्हा कहा कि टेंडर में भी घोर अनियमितता हुई है, जिनपर मुकदमा है वह भी कैरेक्टर सार्टिफेकेट लेकर इस गिरिडीह में टेंडर लेते है जांच की आवश्यकता है।



0 Comments