सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।मुंगेर जिला मुख्यालय के जमालपुर स्थित विहार सशस्त्र पुलिस 9के मैदान में आज रिमझिम बारिश के बीच उत्सवी माहौल में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन कमांडेंट रमण चौधरी के मार्गदर्शन में शुभारंभ हुआ,समारोह के मुख्य अतिथि वीएसएपी के महानिरीक्षक राजेश कुमार ने परेड की सलामी लीवही समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सैन्य पुलिस को शौर्य व साहस विरासत में मिला है व यहीं इसकी पहचान भी है।इस परंपरा का निर्वाह करते हुए इसके जवान समाज में अमन चैन व विधि व्यवस्था के कार्य में जुटे रहते हैं।महानिरीक्षक राजेश कुमार ने कि इस मांगलिक कार्य में ईश्वर भी आपलोगों पर अमृत बर्षा के रूप में आशीर्वाद दे रहे हैं।उन्होंने परेड में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रस्शंशि पत्र देकर सम्मानित किया, मौके पर डीआईजी सेन्ट्रल विनोद कुमार ने जवानों की हौसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपके देश की सेवा से विहार पुलिस की शान बढ़ेगी पासिंग आउट परेड में बिहार सशस्त्र वाहिनी के 266 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और परेड,डील हथियार चलाने,बिषम परिस्थिति के समय और युद्ध की स्थिति का डोनेमश प्रस्तुत कर दिखाया। मौके पर मुख्य अतिथि आईजी ने पासिंग आउट परेड में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई।दीक्षांत परेड समारोह में बीएसएपी-9 के समादेष्टा रमण चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षुओं का उत्साह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये विहार सैन्य पुलिस का नाम रोशन करेगें।
समारोह में बीएसएपी पटना के कमांडेंट हरकिशोरराय,बीएसएपी कटिहार के दिल नवाज अहमद मुख्य रूप से मौजूद थें।पासिंग आउट परेड में बड़ी संख्या में अलग-अलग जिलों के प्रशिक्षु के संगी साथी उपस्थित होकर पासिंग आउट परेड के साश्री बने।और पूरे कार्यक्रम की यादगार तस्वीरे मोबाइल फोन में कैद कर लिया।


0 Comments