ब्रह्मपुत्र मेल में असम के महिला खिलाड़ियों के बेहोश होने से मची अफरातफरी
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम उस समय रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया जब दिल्ली से चलकर कामाख्या तक जाने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल में सवार आधे दर्जन महिला रेलयात्रियों के अचानक से बेहोश होने की घटना से अफरातरफी मची रही और तरह—तरह की अफवाहों का बाजारा गरम रहा। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को रेलवे प्रशासन द्वारा चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा मामले की जांच कर रिपोर्ट का आदेश जारी किया गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर कामाख्या तक जाने वाली ट्रेन में कुश्ती खिलाड़ियों की टीम पटना में सवार हुई, जिन्हें कामाख्या तक जाना था। ये लोग भोपाल से आ रहे थे। टीम में 34 खिलाड़ी शामिल थे। शामिल खिलाड़ियों में महिला खिलाडियों की संख्या 18 थी जो ट्रेन के एस 1 कोच में सवार थे।
सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा का पूरा महकमा सक्रिय हो उठा। रेल पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद ने सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस को एलर्ट किया। इस सूचना के आधार पर राजकीय रेल पुलिस के थानाघ्यक्ष राजकिशोर पासवान, रेल सुरक्षा बल इन्स्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट,स्टेशन प्रबंधक सहित एस वन कोच पहुंचे, जहां छह लड़कियां बेहोशी हालत में गिरी पड़ी थी। मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने बताया कि ट्रेन के कोच में सांस न लेने की जगह भी न रह पाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। हालांकि आरपीएफ जवानों ने सभी बेहोश महिला रेलयात्रियों को पूर्व रेलवे के मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा सभी को आक्सीजन की कमी बताया।
बेहोश होने वाली महिला खिलाड़ी रेलयात्रियों में परिणिता पेंटर, ज्योति,संगीता, दोइमारी, प्रियंका, सुमिता और मौसमी शामिल थी। सभी 15 से 16 आयु वर्ष के थे। हालांकि होश में आने के बाद महिला खिलाडियों ने सफोकेशन होने की बात कही। खिलाड़ियों की टीम रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। खिलाड़ियों ने कहा कि एंबुलेंस की सहायता से रेल अस्पताल न पहुंचाया होता एक बड़ा हादसा उनके साथ उनके साथ होता। रेल अस्पताल में खिलाड़ियों का इलाज दूसरे दिन भी जारी है। एक दो खिलाड़ियों को समाचार लिखे जाने तक होश नहीं आया है। रेल सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने कैंप कर पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
घटना की सुचना जमालपुर में मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों की तो मानो होश ही उड़ गए थे। आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि अचानक से ट्रेन पर सवार आधे दर्जन रेल यात्री एक साथ बेहोश हो जाएंगे। दुर्गा पूजा पर कहीं ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय तो नहीं हो गए ।
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि ट्रेन में बेहोशी की सूचना पर छह महिला रेलयात्रियों को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उतर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच लड़कियां होश में हैं। सभी आक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हो गए थे। जिन खिलाड़ियों को होश आया वे घर जाना चाह रहे हैं। रेल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार भर्ती सभी खिलाड़ियों के मुक्त होने के बाद उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था रेल प्रशासन करेगा।
जमालपुर रेलवे स्टेशन मालदह रेल मंडल का प्रमुख स्टेशन है। इसे मॉडल रेल स्टेशन का दर्जा प्राप्त है, लेकिन आपत स्थिति में सुविधा नदारद है। कुछ दिन पूर्व एक रेल यात्री का मोबाइल ट्रेन में विस्फोट हो गया था। जख्मी हाल में उसे जमालपुर रेल स्टेशन पर उतारा गया। लेकिन स्टेशन पर फस्ट एड की सुविधा नहीं थी। घंटो वह कराहता रहा तब एम्बुलेंस आया और उसे रेल अस्पताल भेजा गया। इसी तरह पेट्रोल से लदी मालगाड़ी के एक बैगन में आग लग गयी थी तो आग बुझाने में रेल के संसाधन कम पड़ गए थे। जिला से अग्निशामक दल को बुलाना पड़ा, तब स्थिति पर काबू पाया जा सका।


0 Comments