Translate

नवरात्र को लेकर बरनवाल महिला समिति द्वारा भव्य रूप से डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया

 नवरात्र को लेकर बरनवाल महिला समिति द्वारा भव्य रूप से डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया


गिरिडीह --- नवरात्रि के आगमन को लेकर गुरुवार को शहर के बरमसिया रोड स्थित बरनवाल सेवा सदन में समाज की महिलाओं की ओर से डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा ललिता बरनवाल ने की। महोत्सव की शुरुआत महिला समिति की सभ पदाधिकारियो द्वारा संयुक्त रूप से मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर की गई। जिसके बाद मां शक्ति भवानी से देश और समाज की तरक्की और शांति की कामना की गई। इसके बाद महाराज अहिबरन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। महोत्सव के द्वारा समाज की महिलाओं युवतियों और बच्चियों द्वारा नवरात्रि के प्रसिद्ध भजनों के साथ-साथ पारंपरिक गीतों पर जमकर डांडिया खेली गई और गरबा भी किया गया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा ललिता अग्रवाल ने बताया कि महिलाएं मां दुर्गा के स्वरूप है। मां दुर्गा ने सभी आसुरी शक्तियों का नाश कर धर्म की स्थापना की। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर अपने समाज के उत्थान पर बल देंगे और समाज को हर हाल में मजबूत रखेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष सीमा बरनवाल, रेनू बर्नवाल, ज्योति बरनवाल, सरिता बरनवाल, रीता बरनवाल, रिंकी बरनवाल, कविता देवी, बबिता बरनवाल, नेहा बरनवाल, रितु बरनवाल, बबीता बरनवाल, सुनीता बरनवाल, किरण बरनवाल, निशा बरनवाल, संध्या बरनवाल एवं अन्य महिलाओं का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments