रेल सुरक्षा बल के इंस्पेकटर के नेतृत्व में जमालपुर में चल रहा है सर्च अभियान, जवानों के हत्थें चढा मोबाइल चोर,,दो मोबाइल बरामद,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।मालदा रेलमंडल के भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड में यात्रियों के सफ़र के दौरान सामान गायब करने व छीनतई के साथ ही रेल यात्रियों के साथ रेलक्रर्मी द्वारा दुव्यहार की घटनाएं लगातार हो रही हैं।वही रेल सुरक्षाबल के पदाधिकारी तथा जवानों द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आज एकबार फिर मोबाइल चोर को रंगेहाथों धर दबोचा हैं और चोर के पास से झोले में छिपाकर रखे दो मोबाइल भी बरामद इस संबंध में सुरक्षा बलके पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने चोरी के दो मोबाइल के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार चोर के पास एक ही नाम का अलग अलग पता वाला दो आधार कार्ड भी बरामद किया है।इंस्पेक्टर सपेट ने बताया जवानों द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान प्लेटफार्म स्थित सेकेंड क्लास वेटिंग रूम से मोबाइल चोर को गिरप्तार किया गया है,और युवक की तलाशी के दौरान चोरी के दो मोबाइल के साथ आधार कार्ड बरामद किया है वहीं सख्ती से पूछताछ के दौरान युवक ने मोबाइल चोरी किए जाने की बात स्वीकार करते हुए घटना को अंजाम देने की पुरी कहानी भी रेल सुरक्षा बल के पदाधिकारी के समक्ष बताई, है गिरफ्तार चोर की पहचान सासाराम जिलेकेरोहतास थाना निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र छोटु के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मोबाइल चोर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए राजकीय रेलथाना को सौंप दिया गया है।


0 Comments